Modi government is all set to call the cabinet meeting today. Yesterday Modi govt got shock from its members as they resigned from BJP with the allegation of giving bribe to them. Just after a day of all these allegations central govt is calling for a meeting. Big announcement and gifts is being expected for Gujarat before the assembly polls.
गुजरात में जल्द ही चुनाव होने है. लेकिन बीते दिनों में भाजपा को गुजरात में काफी झटके लगे क्योंकि उसके हाल ही के साथ उसपर कई आरोप लगाकर उसका साथ छोड़ चुके हैं. ऐसे में भाजपा गुजरात में लगातार दबाव झेल रही है. इसी बीच मोदी सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है, जहाँ उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार गुजरात को कोई ख़ास सौगात देने की तैयारी में जुट चली है.